मेडिकल स्टोरों का किया निरीक्षण, दिए गए ये निर्देश
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन अभियान के तहत जिले के मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया।
ग्राहकों को बिल उपलब्ध कराने के निर्देश
प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा ने बताया कि उनकी और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण कर एक्सपायर्ड दवा की जांच की। इसके साथ ही स्टोर संचालकों के लाइसेंस भी देखे गए। टीम ने स्टोर संचालकों को एक्सपायरी बॉक्स बनाने, कैमरे स्थापित कराने और ग्राहकों को बिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
टीम में शामिल रही
टीम में सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट, ड्रग इंस्पेक्टर पूजा जोशी, आयुष विंग की वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ. गीता पुनेठा शामिल रहीं।